Pubg Lite Me Falcon Kaise Le दोस्तो यदि आप pubg mobile lite खेलते है और अपने फ्रेंड्स या फिर किसी बड़े यूटूबर के कंधे पर Falcon को देख कर ये सोच रहे हैं कि कैसे हम भी pubg lite में Falcon को buy कर सकते है तो दोस्तो आज हम आपको Pubg Lite Me Falcon Kaise Le इसके बारे में बताने वाला हूं ।
Pubg Lite Me Falcon Kaise Le |
दोस्तो जब भी आप Pubg Lite को ओपन करते है तो आपको inventry के बाई साइड पर Workshop का बटन भी दिखाई देता है । और हम इसमे जाकर Falcon के emotes को भी देख पाते है लेकिन जब भी हम इसको purchage पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक मैसेज आता है event has expire जो कि एक इवेंट है जो अभी pubg lite में नही है ।
Pubg Lite Me Falcon Kaise Le From Workshop
दोस्तो यदि आप भी Falcon को Workshop से purchase करने की सोच रहे है तो मैं आपको बता दु की आप इस समय इसको Workshop से नही ले पाएंगे ।
अभी Workshop से Falcon buy करने का कोई भी विकल्प नही है । जब से pubg lite को india में ban कर दिया है तब से pubg lite में कोई भी बढ़ा अपडेट हमे देखने को नही मिला है ।
जब तक pubg lite india में नही आ जाता तब तक आप इस Falcon को नही खरीद पाएंगे ।
pubg lite Falcon redeem code
बहुत से लोग pubg lite में Falcon को लेने के लिए redeem code भी सर्च कर रहे हैं लेकिन क्या हम pubg mobile lite में falcon को redeem code से ले सकते हैं या फिर नही ।
तो दोस्तो यदि आपने भी कभी pubg लाइट में कोई भी रेडडेम कोड का उपयोग किया होगा तो आपने कभी कोई permananet ऑउटफिट या फिर कोई गन की स्किन देखने की मिली है ।
दोस्तो पब्जी लाइट में बहुत कम ही ऐसे redeem code आते है जिनमे हमे कोई भी चीज परमानेंट मिलती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दु की आप अभी falcone को रेडडेम कोड से भी नही ले पाएंगे ।
क्योंकि pubg lite में अभी तक ऐसा कोई भी redeem code नही दिया है ओर दोस्तो अगर फ्यूचर में ऐसा कोई redeem code आता है तो हम आपको इसकी जानकारी जरूर देगें ।
pubg lite Falcon event 2022
pubg lite Falcon event 2022 |
दोस्तो यदि आप pubg lite Falcon event 2022 का wait कर रहे है तो दोस्तो ऐसा हो सकता है कि आपको बहुत जल्द pubg lite में falcon event देखने को मिल जाये ।
pubg lite Falcon event 2022 हमे तभी देखने को मिलेगा जब भारत मे pubg mobile lite जैसे pubg mobile का battlegrounds mobile india के नाम से आया है और जब लाइट में भी bgmi lite pre registration होंगे और गेम लौंच कर दिया जाएगा तब हमें pubg lite और bgmi lite दोनों में falcon event देखने को मिलेगा ।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की falcon event में ये फाल्कन फ्री में नही मिलेगा । जहाँ तक पिछली बार की बात करे तो हमे pubg lite Falcon event एक lucky spin के रूप में देखने को मिलेगा ।