How to get M416 Glacier skin in BGMI and PUBG for Free | M416 Glacier skin Redeem Code

दोस्तों अगर आप भी Pubg Mobile या फिर battleground mobile india यानी BGMI खेलते हैं तो आपने कभी ना कभी M416 Glacier का नाम तो जरूर सुना होगा क्योंकि दोस्तों यह M416 Glacier skin बहुत ही पॉपुलर हैं जो कि एक अपग्रेडेबल गन स्किन है ।

How to get M416 Glacier skin in BGMI and PUBG for Free | M416 Glacier skin Redeem Code


दोस्तों M416 पबजी मोबाइल और bgmi दोनों में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली गन है जिसे लगभग हर एक खिलाड़ी उपयोग में लेता है।

और इसके उपयोग में सबसे ज्यादा आने की वजह है इसका recoil जोकि अन्य ही तुलना में बहुत ही कम है और इसी वजह से सभी gamers इसका उपयोग करते हैं और दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि M416 Glacier की आवाज भी लोगों को काफी पसंद है और इसका reloding time भी कम है और फायर रेट भी अच्छा है ।

M416 Glacier skin जो कि हमें पबजी मोबाइल और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया दोनों गेम्स के अंदर क्लासिक क्रेट में फ्री के अंदर देखने को मिल जाती है  और आज के आर्टिकल में हम आप लोगों को इसी के बारे में बताएंगे कि किस तरह से आप M416 Glacier skin को फ्री में क्लासिक crate से निकाल सकते हो ।

How to get M416 Glacier skin in BGMI and PUBG for Free | M416 Glacier skin

How to get M416 Glacier skin in BGMI and PUBG for Free | M416 Glacier skin Redeem Code


दोस्तों जैसा कि मैंने बताया की M416 Glacier skin
हमें पब जी मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया दोनों में क्लासिक क्रेट के अंदर देखने को मिल जाती है और आज हम इसी को कैसे निकाल सकते हैं इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

M416 Glacier को कम से कम क्रेट्स में निकालना चाहते हैं तो आपको मैं कुछ स्टेप्स नीचे बता रहा हूं उनका अनुसरण जरूर करें ।

सही समय का चुनाव करना 


दोस्तों मेरी इस लिस्ट में सबसे पहले पॉइंट हैं सही समय का चुनाव करना दोस्तों यदि आप इस स्कैन को फ्री में लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस पॉइंट का ध्यान रखना होगा ।

दोस्तों जब भी आप करेक्ट को ओपन करने जाए तो ध्यान रखें कि दोस्तों आप जब भी क्रेट ओपन करेंगे तो वह समय सुबह के 5:00 बजे से 8:00 बजे के बीच होना चाहिए यानी कि दोस्तों आपको सुबह-सुबह ही क्रेट ओपन करनी है और हो सके तो फिक्स टाइम पर ही कर एट ओपन करें जैसे 5:00 बजे 6:00 बजे या फिर 7:00 बजे तो इसमें आपको इस स्क्रीन को मिलने में आसानी हो जाएगी ।

दोस्तों इस ट्रिक को उपयोग में लेकर में सिर्फ एक ही क्रेट में एम्पुल ग्लेशियर को अपनी आईडी के अंदर निकाल चुका हूं और वह टाइम था सुबह के 8:00 बजे जो कि दोस्तों पिक्स होना चाहिए यानी कि दोस्तों  आपको 1 मिनट कम या 1 मिनट ज्यादा भी नहीं करना है ।

दोस्तों ऐसा इसलिए मैं बोल रहा हूं क्योंकि यदि आपने नोटिस किया होगा तो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया और पब जी मोबाइल दोनों के अंदर कोई भी crates या royal pass या कोई भी इवेंट सुबह के टाइम ही विजिबल होता है यानी कि हम कह सकते हैं कि इनके सरवर में इस समय सभी चीजें रिप्लेस होती हैं और इससे हमारी चांसेस बढ़ जाते हैं ।

थोड़ा धैर्य रखना 


दोस्तों जब भी आप M416 Glacier के लिए कैरेट ओपन करने जाएं तो इससे पहले आपको थोड़ा सा धैर्य रखना होगा क्योंकि दोस्तों आप के पास में क्रेट्स ओपन करने के लिए सबसे पहले कम से कम 100 - 200 क्लासिक क्रेट तो होनी ही चाहिए ताकि आपका luck थोड़ा सा इनक्रीस हो जाए जिससे कि आपको ये स्किन  मिलने में आसानी हो ।

सही चांस का उपयोग करें 


दोस्तों यदि आप पबजी मोबाइल या फिर bgmi को लंबे समय से खेल रहे हैं तो आपने कभी न कभी यह नोटिस जरूर किया होगा कि क्लासिक क्रेट्स के अंदर हर महीने किसी न किसी लीजेंडरी आइटम्स पर चांस बढ़ाया जाता है ।

दोस्तों जब भी आप क्लासिक क्रेट्स को ओपन करने जाए तो पहले इस चीज का ध्यान रखें कि वहां पर चांस बढ़ाए गए हैं या नहीं।

यदि दोस्तों M416 Glacier पर चांस बढ़ाया गया है तो आपको ऊपर ही चांस लिखा दिखाई देगा उसी समय आपको क्रेट ओपन करना है इससे आपका लक काफी अच्छा होगा और आपको ये स्किन फ्री में मिल जाएगी ।

अगल अगल लोकेशन का उपयोग करना 


दोस्तों जहां तक मेरा मानना है यदि आप पबजी मोबाइल में M416 Glacier के लिए क्रेट ओपन करने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 30 - 30 क्रेट्स करके अलग-अलग लोकेशंस के साथ में क्लासिक क्रेट्स को ओपन करना है ।

इससे आपका M416 skin Glacier मिलने का चांसेस बहुत हद तक बढ़ जाएगा और हो सकता है आपको ये स्किन मिल भी जाए ।

और दोस्तों यदि आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में क्रेट्स ओपन करने जा रहे हैं तो आपको लोकेशन चेंज करने का कोई भी ऑप्शन फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा इसलिए आप ऊपर बताए गए पॉइंट्स का ही उपयोग कर पाएंगे ।

M416 Glacier Skin Redeem Code 


दोस्तों यदि आपने यूट्यूब पर Glacier M416 स्क्रीन के लिए Redeem Code सर्च किया होगा तो आपको यूट्यूब पर दुनिया भर के वीडियो देखने को मिल जाएंगे ।

और दोस्तों उन वीडियोस के अंदर आपको कुछ ना कुछ रिडीम कोड जरूर दिया जाता होगा लेकिन दोस्तों आपको बता दूं की अभी तक Glacier M416 के लिए कोई भी रिडीम कोड नहीं दिया गया है जिससे आप इस स्क्रीन को बिल्कुल फ्री में परमानेंट ले सकें ।

दोस्तों यदि आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए Redeem Code यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहूंगा कि अभी तक बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने एक भी Redeem Code नहीं दिया है ।

सिर्फ और सिर्फ अभी उन्होंने Redeem Code सेंटर ही लॉन्च किया है और बहुत ही जल्द वह रिडीम कोड देना शुरू कर देंगे लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए फिर से बता देना चाहूंगा कि आपको Glacier M416 स्कैन फ्री में रेडियम कोड में देखने को नहीं मिलेगी ।

Conclusion


यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ वैल्युएबल जानकारी मिली होगी और यदि आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।

और यदि कोई सवाल इस टॉपिक से संबंधित आपके मन मे है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , हम आपको जल्द ही रिप्लाई देने की कोशिश करेगे ।

धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने