How to Get Silver Fragments in BGMI & PUBG MOBILE

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया और पब जी मोबाइल खेलते हैं तो आपको गेम के अंदर बहुत सारे आइटम्स silver fragments में देखने को मिल जाते हैं उन सभी आइटम हो आप silver fragments की मदद से परमानेंटली बाय कर सकते हैं ।

How to Get Silver Fragments in BGMI & PUBG MOBILE

और दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया और पबजी मोबाइल दोनों में इन silver fragments या coin का कितना महत्व है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की यह गेम के अंदर हमें कितने कम मात्रा में देखने को मिलते हैं।

दोस्तों यदि आप भी bgmi और pubg mobile दोनों में सिल्वर कॉइन को किस तरह से लिया जाए इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं , चलिए शुरू करते हैं ।

How to Get Silver Fragments in BGMI & PUBG MOBILE


दोस्तों BGMI & PUBG MOBILE दोनों में सिल्वर फ्रेगमेंट बनाने के लिए या फिर यूं कहें कि सिल्वर कोइंस लेने के लिए वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं और उनमें से प्रमुख तरीकों के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं उन सभी तरीकों के बारे में जानने के लिए नीचे के पैराग्राफ को ध्यान से पढ़ें ।

Spend BP Coin In Soldier Crate 


दोस्तों बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया और पब जी मोबाइल दोनों में सिल्वर बनाने के लिए आपको BP Coin की आवश्यकता होगी यदि आपके पास में यह कोई है तो आप बहुत ही आसानी से दोनों गेम्स के अंदर बहुत ही आसानी से सिल्वर कॉइन बना सकते हैं .

BP Coin से सिल्वरप्वाइंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको क्रेट ओपनिंग वाले सेक्टर में जाना है और नीचे ही नीचे आपको सोल्जर कैरेट के नाम से एक crate दिखाई देगी उसको आपको जितने भी BP Coin आपके पास में है इसे स्पेंड करना है जैसे जैसे आप BP Coin को स्पेंड करते जाएंगे आपको कुछ ना कुछ आइटम और सिल्वर दोनों देखने को मिल जाएंगे ।

Dismantle Duplicate Items 


दोस्तों जब भी आप पब जी मोबाइल और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया दोनों में क्रेट ओपन करते हैं तो आपको बहुत सी बार ऐसा होता है कि कोई आइटम दो या तीन बार या इससे ज्यादा भी मिल सकता है ऐसे में आप उस आइटम को सिर्फ एक बार में मिले हुए कोई उपयोग में ले सकते हैं बाकी अभी आपकी इन्वेंटरी में रखा जाता है तो आपको उससे कोई बेनिफिट नहीं मिलता है ।

यदि आप उसका यूज़ में लेना चाहते हैं तो आप एक को भी यूज में ले सकते हैं तो ऐसे में हमारे पास में अब यह चांस होता है कि हम उन आइटम को डिस्मेंटल कर उनको भी सिल्वर कोइंस में बदलने तो दोस्तों आपको ऐसा ही करना है जितने भी आइटम्स आपको ऐसे मिलते हैं जो आपके पास में पहले से ही हैं तो आप उनको डिस्मेंटल कर सिल्वर कॉइन में बदल सकते हैं ।

डुप्लीकेट आइटम्स को डिस मैसेज करने के लिए सबसे पहले आपको इन्वेंटरी में जाना है और जो आइटम आपका डिस्मेंटल करना है उस आइटम पर जाकर आपको लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे सेटिंग्स वाले आयतन के ऊपर डिस्मेंटल वाला ऑप्शन भी दिखाई देगा उस पर आपको केले करना है ।

और जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वह आइटम आ जाएंगे जो आप को डुप्लीकेट डांस मिल चुके हैं आप उनको वहां से डिस्मेंटल कल सिल्वर कॉइन ले सकते हैं ।

Open Royal Pass in Game


दोस्तों आपने यह भी नोटिस किया होगा कि जब भी कोई रोल पास आता है तो उसमें भी आपको बहुत सारे सिल्वर कॉइन देखने को मिल जाते हैं वैसे तो आप फ्री में भी बहुत सारे सिल्वर ले सकते हैं लेकिन यदि आप रॉयल पास को परचेस कर लेते हैं तो आपको एक्स्ट्रा में सिल्वर कॉइन देखने को मिल जाते हैं यदि आपको और ज्यादा एक्स्ट्रा सिलेबस चाहिए तो आपको 360 भी उसी में रॉयल पास को बाय कर लेना चाहिए उसमें आपको एक्स्ट्रा आइटम्स भी देखने को मिल जाते हैं और उसके साथ-साथ आप के सिल्वर कॉइन भी आपको मिल जाएंगे ।

Always Open Free Crates


दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गेम्स के अंदर  समय-समय पर बहुत सारे crates  देखने को मिल जाते हैं ।

मैं आपको रेकमेंड करूंगा कि आप हमेशा फ्री वाले crate को ही ओपन करें यदि आपके पास में uc है तो आप paid crate पर अब भी जा सकते हैं लेकिन मैं आपको ये रिकमेंड नहीं करता ।

दोस्तों जब आप पब जी मोबाइल और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में क्रेट्स को ओपन करेंगे तो आपको बहुत सारे सिल्वर भी उन करें इसके अंदर देखने को मिल जाएंगे ।

Redeem Silver Coin From Session Shop


दोस्तों आपको शॉप सेक्शन के अंदर एक्सीजन शॉप भी देखने को मिल जाएगी जहां से आप सीजन 2 कंस की मदद से एजी करंसी और सिल्वर कॉइन इन दोनों के अतिरिक्त बहुत सारे आइटम्स जो पिछले सीजन में आए हुए हैं उनको भी सीजन टोकन की मदद से रिडीम कर सकते हैं और आप यहां से 2000 सिल्वर फ्रेगमेंट हर सीजन रिडीम कर पाएंगे और साथ में एजी करंसी भी रेडियम कर पाएंगे ।

सीजन टोकन स्कोर लेने के लिए आपको गेम्स को खेलना है और अपनी टियर को प्लस करना है जिससे जिससे आप ऊपर जाते जाएंगे आपको सीजन टोकन भी मिलते जाएंगे जिनका उपयोग आप इन आइटम्स को खरीदने के लिए कर सकते हैं ।

दोस्तों इन तरीकों के अतिरिक्त बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया और पब जी मोबाइल गेम्स के अंदर और भी तरीके होते हैं जिनकी मदद से आप सिल्वर कोइंस को ले सकते हैं यदि आप उन तरीकों के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं हम आप को उनके बारे में भी जानकारी देने की कोशिश करेंगे ।

Conclusion


यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ वैल्युएबल जानकारी मिली होगी और यदि आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।

और यदि कोई सवाल इस टॉपिक से संबंधित आपके मन मे है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , हम आपको जल्द ही रिप्लाई देने की कोशिश करेगे ।

धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने