How to get free character voucher in bgmi दोस्तो यदि आप bgmi खेलते है और एक नए character को unlock करने के लिए free character voucher in bgmi के बारे में सर्च कर रहे है तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है ।
दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते है कि bgmi में डिफाल्ट करैक्टर के अलावा 5 अन्य character भी दिए है और उनको अनलॉक करने के लिए आपको uc की या फिर character voucher की आवश्यकता होती है और यदि आप जिस character को ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसकी price में uc से या character voucher से अनलॉक कर सकते हैं ।
How to get free character voucher in bgmi & Pubg Mobile
दोस्तो यदि आप bgmi & Pubg Mobile दोनो में से किसी भी गेम को खेलते है तो दोनों में free character voucher लेने के लिए आपको same प्रोसेस अप्लाई करना है ।
दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते है 1 uc में हमे सिर्फ 1 character voucher मिलता है और जितने भी character voucher हमे एक character को ओपन करने के लिए चाहिए उतनी uc भी खर्च करनी पड़ती है ।
यदि आप फ्री में character voucher लेना चाहते हैं तो आपको bgmi और pubg मोबाइल दोनो में समय समय पर character voucher का event देखनें को मिलता है ।
जैसे कि अभी anna character के लिए bgmi और पब्जी मोबाइल में character voucher का event देखनें को मिला है इसकी तरह ही हमे कभी कभी इवेंट देखने को मिलता है ।
जब कोई भी इवेंट गेम के अंदर आये तो आपको उसके सभी मिशन को पूरा कर free character voucher ले लेना है ।
तो दोस्तो इस तरह से आप bgmi में free character voucher ले सकते हैं इसलिए अलावा आप मे फ्री में करैक्टर वाउचर देखने को नाहीं मिलेगा ।
How to buy character voucher in bgmi
दोस्तो यदि आप bgmi में कुछ uc से character voucher को buy करना चाहते हैं तो bgmi में character voucher खरीदने के लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करना है ।
सबसे पहले आपको गेम के शॉप सेक्शन में जाना है ।
अब आपको seasion reward के ऊपर में जाना है और नीचे ही नीचे स्क्रॉल कर पहुच जाना है ।
अब आपको सबसे नीचे में character voucher देखने को मिल जायेंगे।
आप जितना भी character voucher ख़रीदना चाहते है तो आपको उस पर क्लिक करना है और फिर purchase पर क्लिक करना ।
इस प्रकार से आप bgmi में character voucher खरीद सकते हैं।
Conclusion
यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ वैल्युएबल जानकारी मिली होगी और यदि आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।
और यदि कोई सवाल इस टॉपिक से संबंधित आपके मन मे है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , हम आपको जल्द ही रिप्लाई देने की कोशिश करेगे ।
धन्यवाद ।