bgmi में merit क्या है और इसे कैसे बढ़ाएं | how to increase merit in bgmi

नमस्कार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्लेयर्स क्या आप bgmi में increase merit के बारे में जानना चाहते है यदि हाँ, तो आप आगे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है ।

जब से bgmi और पब्जी मोबाइल में merit system को बनाया गया है तब से बहुत सारे प्लेयर गेम को नही खेल पा रहे हैं लेकिन इसमें गलती भी आपकी ही हैं ।

bgmi में merit क्या है और इसे कैसे बढ़ाएं | how to increase merit in bgmi


यदि आप नही जानते है कि अपने क्या गलती की है तो आज हम आपको how to increase merit in bgmi से लेकर bgmi में merit क्या है और इसे कैसे बढ़ाएं और merit कम होने से आपको क्या नुकसान हो सकते है और आपको merit हम होने से कैसे रोकना है । इन सभी के बारे आपको जानकारी दे रहे है ।


bgmi & Pubg Mobile में merit क्या है ?


दोस्तो यदि आप bgmi & pubg mobile में merit क्या है ? इसके बारे में नही जानते है तो आपको सबसे पहले इस सिस्टम के बारे में जान लेना चाहिए ।

bgmi और pubg मोबाइल merit एक ऐसा सिस्टम है जो हर प्लेयर को बेस्ट गेमिंग एनवायरमेंट बनाने के लिए डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर इस सिस्टम को ऐड किया गया है ।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब भी हम किसी भी रेंडम प्लेयर्स के साथ में खेलते हैं या फिर अपने टीममेट के साथ में भी खेलते हैं तो कभी-कभी ऐसा होता है कि वह हमें हमारी लूट को पाने के लिए या फिर हंसी मजाक में हमें ग्रेनेड से या फिर मूली से फिनिश कर देते हैं ऐसे में हमारा रैंक माईनस होता है ।

इस बात को लेकर डेवलपर्स को गूगल प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा रिवर्स देखने को मिले थे इस वजह से डेवलपर्स ने इस समस्या का समाधान करने हेतु गेम के अंदर मेरिट सिस्टम को इंट्रोड्यूस किया है ।

दोस्तों यह सिस्टम सिर्फ उन लोगों को पनिश करने के लिए बनाया गया है जो अपने टेंमेंटस को फिनिश कर देते है । यदि आपने भी कुछ ऐसा ही किया है तो आपका मेरिट सिस्टम - हो जाएगा और आप यदि यह ज्यादा से ज्यादा माइनस हो जाता है तो आप गेम नहीं खेल पाएंगे और आपको फिर से अपने मेरिट सिस्टम को हंड्रेड पर करना होगा तभी जाकर के आप फिर से मैच मेकिंग करवाएंगे ।

how to increase merit in bgmi 


दोस्तों यदि आपका भी merit सिस्टम के चलते मेरिट माइंस हो गई है तो आप bgmi ने merit कैसे increase कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना है ।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में मेरिट को बढ़ाने के लिए आपको मैप सिलेक्शन वाले ऑप्शन unranked वाले मैप्स के अंदर Ai Map को खेलना होगा और बार बार आप इस मैप को खेल कर अपनी मेरिट को बड़ा सकते है । 

BGMI में merit कम होने के नुकसान 


दोस्तों यदि आपका भी मेरिट कम हो गया है तो आपको बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के अंदर निम्नलिखित नुकसान देखने को मिलेंगे ।

दोस्तों जब इस सिस्टम को गेम के अंदर इंट्रोड्यूस्ड किया गया था उस समय सभी के मेरिट हंड्रेड रखी गई थी और इसके बाद आपने जिस तरह से मैच खेले हैं उन्हीं के आधार पर आपकी मैरिज मेंटेन होती रहेगी ।

यदि आपके मेरिट हंड्रेड से कम होती है तो आपको सबसे पहले bp कॉइन मिलना कुछ परसेंट तक कम हो जायेगे ।

और दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के अंदर उस आईडी से कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे आपको bot के साथ में ही मैच खेल सकते हैं और ऐसा कर ही आपको अपना मेरिट इनक्रीस करना होगा ।

Conclusion


यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ वैल्युएबल जानकारी मिली होगी और यदि आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।

और यदि कोई सवाल इस टॉपिक से संबंधित आपके मन मे है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , हम आपको जल्द ही रिप्लाई देने की कोशिश करेगे ।

धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने