How to Get Rename Card in bgmi यदि आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया या फिर पब्जी मोबाइल दोनों गेम के अंदर अपने नाम को चेंज करना चाहते हैं और उसके लिए एक Rename Card की आवश्यकता है तो आज हम आपको How to Get Rename Card in bgmi & Pubg Mobile के बारे में जानकारी दे रहे है ।
BGMI Rename Card या id card क्या है ?
दोस्तों यदि आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में रिनेम कार्ड का आईडी कार्ड को नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहूंगा ।
BGMI Rename Card या id card एक ऐसा कार्ड होता है जिसका उपयोग करके आप गेम के अंदर अपने नाम को चेंज कर सकते है । इस कार्ड को Rename Card और id card दोनो नाम से जाना जाता है ।
Rename Card या id card हमे pubg mobile और bgmi दोनो की शॉप सेक्शन में देखने को मिल जाएगा । bgmi और पब्जी मोबाइल में इसकी price 180 uc सेट की गई है । जिसे आप शॉप में जाकर खरीद सकते है ।
How to Get Rename Card in bgmi & Pubg Mobile
दोस्तो bgmi या फिर pubg mobile में rename card लेने के लिए आपको कुछ uc की आवश्यकता होगी क्योंकि Rename Card bgmi & Pubg Mobile दोनो में एक बार फ्री में दिया जाता है और वह जब आप bgmi & Pubg Mobile में अपना एक नया एकाउंट बनाते है उस समय आपको एक Rename Card मिल जाता है ।
दोस्तों यदि आपने अभी तक फ्री में मिले हुए रिनेम कार्ड का उपयोग नहीं किया है तो आप इसका भी उपयोग कर सकते हैं और यदि आप पहले ही अपना नाम एक बार चेंज कर चुके हैं तो आपको एक नए रिनेम कार्ड की आवश्यकता होगी और यह रिनेम कार्ड आपको खरीदना पड़ेगा इसके लिए आपको नीचे जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप ही रिनेम कार्ड खरीद सकते हैं ।
Rename Card कैसे ले
दोस्तों यदि आप बैटलग्राउंड या पबजी मोबाइल दोनों में से किसी भी गेम के अंदर rename कार्ड को लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
सबसे पहले आपको गेम के अंदर जाना है और गेम के अंदर जाने के बाद आपको गेम के शॉप सेक्शन में जाना है।
अब आपको इस सेक्शन के अंदर आईडी कार्ड या रिनेम कार्ड के नाम से एक कार्ड देखने को मिल जाएगा जिसकी कुल cost 180 यूसी होगी ।
यदि आपके अकाउंट में 180 यूसी से ज्यादा है तो आप इस कार्ड पर क्लिक करके purchase वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं ।
दोस्तों जैसे ही आप पर चेंज वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका रिनेम कार्ड पर चेंज होकर आपके आईडी के इन्वेंटर सेक्शन में आपको देखने को मिल जाएगा ।
How to Change Name in BGMI । battleground mobile india में अपना नाम कैसे बदले
दोस्तो यदि आप bgmi में आपका नाम चेंज करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो कि निम्नलिखित है -
BGMI में अपना नाम बदलने के लिए आपके पास सबसे पहले एक Rename Card यानी id card होना चाहिए ।
जिस नाम को आप अपने नाम के रूप में चुनना चाहते है जो नाम पहले से किसी ओर के द्वारा नही चुना गया हो ।
दोस्तो यदि आप इन दोनो पॉइंट को ध्यान में रख कर अपना नाम चेंज करना चाहेंगे तो आप बहुत ही आसानी से ground mobile india में अपना नाम चेंज कर पाएंगे ।
Conclusion
यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ वैल्युएबल जानकारी मिली होगी और यदि आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।
और यदि कोई सवाल इस टॉपिक से संबंधित आपके मन मे है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , हम आपको जल्द ही रिप्लाई देने की कोशिश करेगे ।
धन्यवाद ।