How to Buy UC in BGMI With Google Pay & Paytm in Hindi

Battlegrounds Mobile India एक ऐसा मोबाइल गेम जो कि भारत मे इतना पॉपुलर है कि crafton ने भारत के लिए pubg mobile के बेन करने के बाद भी लॉन्च किया और उसके बाद Google Play Store में इसकी डाउनलोड की काउंट को देखे तो 5 करोड़ के आस पास प्लेयर्स ने इसको डाउनलोड किया है ।

How to Buy UC in BGMI With Google Pay & Paytm in Hindi

खास बात यह है कि BGMI में हर महीने royal pass , Create और अलग अलग इवेंट्स और lucky spin जैसे अनेक इवेंट आते है और इन सभी को लेने के लिए हर प्लेयर्स को BGMI UC जो कि Battlegrounds Mobile India की in game करेंसी है और इसका पूरा नाम Unknown Cash है जो कि पहले ही Pubg Mobile में उपयोग में ली जा रही है ।

आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे कि कैसे BGMI UC Purchase करे वो भी Paytm और Google Pay की मदद से ।

इनके अलावा हम आपको BGMI UC price in India के बारे में भी बतायेगे , तो चलिए शुरू करते है ।

How to Purchase uc in bgmi with paytm

दोस्तो अगर आप paytm यूजर है और इसकी मदद से BGMI में uc को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो तरीके है । इन दोनों तरीको के बारे में नीचे जानकारी दी गई है ।

Paytm Se UC Kaise Purchase kare with Codashop

दोस्तो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में यूसी purchase करने का पहला तरीका Codashop है जिसकी मदद से हम लो प्राइस में और एक्स्ट्रा यूसी परचेज कर सकते हैं ।

Codashop से यूसी परचेज करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाकर codashop battlegrounds mobile india uc purchase  लिखकर सर्च करना है ।
  • अब आपके सामने इस की ऑफिशियल वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखाई देगी उस पर आप को क्लिक करना है ।
  • जब आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे तो आपके सामने सबसे पहला ऑप्शन अपना बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया आईडी नंबर डालने के लिए बोला जाएगा जिसे आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर कॉपी कर सकते हैं उसे यहां पेस्ट कर देना है ।
  • इसके बाद आपको नीचे जो भी प्लान आप लेना चाहते हैं उस प्लान के बारे में जानकारी मिलेगी । आप जिस भी प्लेन को देखना चाहते हैं उसमें आपको मिलने वाली यूसी और आपको जो पैसा पे करना होगा उसकी जानकारी दी जाएगी ।
  • इन दोनों स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपके सामने तीस्ता स्टेप्स अपनी ईमेल आईडी डालने का है जिसमें आपको एक ही अपनी ईमेल आईडी डाल देनी है जिस पर आपको आप की रसीद मिल जाएगी ।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सिर्फ पेटीएम पर क्लिक करना है क्योंकि हम सिर्फ पेटीएम से ही अभी पेमेंट करने वाले हैं तो जिस तरह से हम सिंपल तरीके से पेटीएम से पेमेंट करते हैं उसी तरीके से हमें अपना मोबाइल नंबर डालकर और डीपीसी वेरीफाई कर पेमेंट कर देना है ।
  • अब जैसे ही आप इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे तो आपके अकाउंट में यूसी सेंड कर दी जाएगी इसे चेक करने के लिए आप अपने गेम को एक बार रीस्टार्ट कर सकते हैं ।

तो ये था पहला तरीका जिसे हम codashop की मदद से पेटीएम से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में uc को खरीद सकते हैं ।

How To Purchase UC In BGMI from Google Pay & Paytm

दोस्तों अगर आप पेटीएम या Google Pay दोनों का प्रयोग करते हैं तो आप जिस भी वॉलेट का उपयोग करना चाहते हैं । उसका उपयोग कर सकते है uc खरीदने के लिए ।


  • Paytm या फिर Google Pay से uc लेने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन को ओपन करना है और  टॉपअप वाले ऑप्शन पर जाना है
  • इसके बाद आपको गूगल प्ले रिचार्ज के नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और इसके बाद आप जितने भी रुपये का uc लेना चाहते हैं उतने पैसे का google redeem code खरीद लेना है ।
  • अब खरीदे गए रिडीम कोड को गूगल प्ले स्टोर की अपनी ईमेल आईडी में रिडीम कोड सेक्शन में जाकर रिडीम करना है ।
  • जब आप इसको फर्स्ट टाइम करेगे तो आपको आपकी कुछ जानकारी गूगल मागेगा उसको सारी जानकारी दे देनी है और paytm से लिये कोड को अपने एकाउंट में रेडडेम कर लेना है ।
  • अब आपको अपने bgmi game को ओपन करना है और uc purchase सेक्शन में जाकर उस प्लान का चुनाव करना है जिसके लिए अपने टॉप उप किया था ।
  • जब आप उस प्लान को चुनकर क्लिक करेगे तो आपसे अपनी ईमेल id के पासवर्ड्स मागेगा उसको वेरीफाई कर देना है ।
  • अब आप जैसे कि वेरीफाई करेगे तो yes बटन पर क्लिक करेगे तो आपकी उस purchase को जाएगी और आपके एकाउंट में भी दिखाई देने लगेगी ।

तो दोस्तो इस तरह से हम BGMI में uc purchase करते है ।

What is BGMI UC price in India

दोस्तो जैसा कि हमने आपको बताया कि हम in game और codashop दोनो से uc को खरीद सकते हैं और दोनों के प्राइस भी अलग अलग है । इसलिए हम यहाँ दोनो की इमेज लिंक कर रहे है ।

Codashop UC Price

codashop uc price bgmi 


BGMI In Game UC Price

BGMI In Game UC Price


BGMI UC Redeem Code

दोस्तों अगर आप यूसी परचेज करने के बजाय रिडीम कोड खोज रहे हैं तो अभी तक बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की तरफ से कोई भी रिडीम कोड नहीं दिया गया है इस वजह से अभी आपको कोई भी यूसी देखने को नहीं मिलेगी


 इसलिए अभी आपको सिर्फ और सिर्फ यूसी को परचेज ही करना पड़ेगा यदि भविष्य में इसके कोई रिडीम कोड आते हैं तो हम आपको सबसे पहले उसकी जानकारी हमारे ब्लॉक पर देने का प्रयास करेंगे ।

BGMI UC purchase From Midasbuy India

दोस्तों अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि हम कैसे Midasbuy की मदद से BGMI में यूसी परचेज कर सकते हैं , तो दोस्तों आपको बता दूं कि हमने Midasbuy की मदद से BGMI के अंदर यूसी परचेंज नहीं कर सकते क्योंकि मैंMidasbuy में सिर्फ हम पबजी मोबाइल के अंदर ही यूसी परचेज कर सकते हैं।


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने हमारे लिए uc परचेस करने के लिए Midasbuy के जैसे ही कोड़ा शॉप में यूसी परचेज करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है और इसी की मदद से हम इंडिया में यूसी परचेज कर सकते हैं ।

Conclusion


यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ जानकारी मिली है तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे और यदि कोई सवाल इस टॉपिक से संबंधित आपके मन मे है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है , हम आपको जल्द ही रिप्लाई देने की कोशिश करेगे ।

धन्यवाद 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने