Pubg Lite Download Kaise Kare क्या आप भी Pubg Lite Game को अपने स्मार्टफोन और android में download करना चाहते हैं लेकिन आपको यह मालूम नही है कि किस प्रकार हम Pubg Lite Download करें ।
तो आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको Pubg Lite Download Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है । तो चलिए आज के लेख को स्टार्ट करते है और जान लेते है पब्जी लाइट को डाउनलोड करने के बारे में ।
Pubg Lite Download Kaise Kare । How To Download Pubg Lite In Android
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत सरकार में Pubg को भारत मे बंद कर दिया है और इसे Google Play Store से भी remove करवा दिया है । अब आप ये तो जानते ही है कि हम सभी android phone में नए नए application व games को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का उपयोग करते है । लेकिन अब सवाल यह आता है कि जब Pubg प्ले स्टोर में नही है तो इसे डाउनलोड कैसे किया जाए ।
यह भी पढ़े :- How To Get Free BC In Pubg Lite
तो दोस्तो आपको बता दू की हम Pubg को प्ले स्टोर से तो डाउनलोड नही कर सकते हैं लेकिन इंटरनेट से Pubg Lite को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । अब मैं आपको गूगल से पब्जी को डाउनलोड करने के बारे में बताने वाला हूं ।
Google Se Pubg Lite Download Kaise Kare With OBB File
Pubg Lite को डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताई जा रहे हैं उनका अनुसरण करते हुए आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इस गेम को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और इंस्टॉल करके ओपन भी कर पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ना है व फॉलो भी करना है तो चलिए शुरू करते है ।
- सबसे पहले गूगल को ओपन करना है और सर्च बॉक्स मे लिखना है Apktada Pubg Lite Apk Download लिख कर सर्च करना है ।
- जैसा कि इमेज में दिखाया गया है आपको सर्च करने पर first result दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।
- जैसे ही आप उस रिजल्ट पर क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का रिजल्ट दिखाई देगा जो निचे इमेज में दिखयागया है ।
- आपको इस पेज के Download APK + OBB ( 609.74MB ) पर क्लिक करना है ।
- जब आप उस पर क्लिक करेगे तो आप Pubg Lite को डाउनलोड करने वाले पेज पर पहुँच जायेगे । जब आप 5 सेकण्ड का इंतजार करने के बाद यह फ़ाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी ।
- यदि Pubg Lite की यह zip फ़ाइल डाउनलोड होना स्टार्ट नही हुईं है तो आपको click here का ऑप्शन दिखई देगा उस पर क्लिक करके भी डाउनलोड करना स्टार्ट कर लेना है ।
- अब कुछ की समय मे यह पब्जी लाइट की ज़िप फ़ाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी ।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सकते है लेकिन अभी भी आप इस गेम को इनस्टॉल नही कर पाएंगे । इसको किस तरह से आप इस pubg lite को इनस्टॉल करगे उसके लिए नीचे के पैराग्राफ को जरूर पढ़े ।
How To Install Pubg Lite | Pubg Lite को कैसे इनस्टॉल करे
जैसा कि दोस्तों मैंने आप लोगों को बताया को बताया कि यह file zip फ़ॉर्मेट में है और zip फ़ाइल को हम इस प्रकार ओपन नही कर सकते है । इस Zip file को ओपन करने के लिए आप Zarchiver app को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लेना है और ओपन कर लेना है । अब इस Zarchiver app को ओपन करने के बाद किस तरह से आप pubg lite को इनस्टॉल करगे उसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स है उनका पालन करें ।
- सबसे पहले pubg lite की उस zip फ़ाइल को download फोल्डर में खोजे ।
- अब इस फ़ाइल को किसी blank फोल्डर में move, cut, या फिर copy कर ले और उस खाली फोल्डर में इस फ़ाइल पर क्लिक करके extrict Here पर क्लिक करे ।
- कुछ की सेकण्ड्स में आपकी फ़ाइल extrict होकर ready हो जाएगी ।
- अब आपको pubg lite के ऊपर क्लिक करके ओपन कर इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे ।
- जैसे ही आप install बटन पर क्लिक करेगे तो आपको unkown File इनस्टॉल करने की permission सेटिंग में जाकर देनी होगी ।
- अब आप unkown File इनस्टॉल करने की permission दे देंगे तो अब आप पब्जी लाइट को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है ।
- अब आपका pubg मोबाइल लाइट इनस्टॉल हो जाएगा लेकिन अभी भी आप इसको ओपन नही पर सकते है ।
- इस को ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले android folder में जाकर obb फ़ाइल में जाना है और उस extrict की फ़ाइल से com.tencent.iglite को obb फ़ाइल सहित इस obb फोल्डर में paste कर देना है ।
- यह प्रोसेस complate हो जाने के बाद आप pubg को ओपन कर सकते है । अब आप first टाइम इसको ओपन करेगे तो यह आपसे कुछ permissin मागेगा वह परमिशन इनको दे देनी है ।
- परमिशन देने के बाद आपको google प्ले स्टोर में जाकर एक vpn सर्च करके बेस्ट vpn इनस्टॉल कर लेना है व उस vpn को कनेक्ट कर लेना है ।
अब आप सभी प्रोसेस को पूर्ण कर चुके है और अब आप अपने android फ़ोन में pubg lite को आसानी से खेल सकते है । pubg लाइट को खेलने के लिए आपको एक account create कर लेना है । यदि आप permanent pubg खेलना चाहते हैं तो आप फेसबुक से sinup करे । और यदि आप testing के लिए इस गेम को खेलेना चाहते है तो प्ले गेम id का एकाउंट से या guest एकाउंट से इस गेम को खेल सकते है ।
और यदि आप लोग पब्जी के पुराने प्लेयर हैं तो यदि आप इसके नए वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लेटेस्ट वर्जन भी आपको उसी वेबसाइट पर मिल जाएगा जो ऊपर बताए गए प्रोसेस के अनुसार ही आप उसे भी अपने एंड्रॉयड फोन में अपडेट कर सकते हैं ।
अंतिम शब्द
आज हमने इस आर्टिकल में Pubg Lite Download Kaise Kare के बारे में विस्तार से व सरल भाषा मे समझने का प्रयास किया है । यदि आपको यह लेख पसंद आया है और इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ।
और यदि आपको लगता है कि इस आर्टिकल में कोई कमी महसूस होती है तो नीचे हमे comment box में जरूर अवगत कराएं । ताकि हम आपकी जरूर के अनुसार आर्टिकल को बना सके , आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित है ।
धन्यवाद !
Tags:
Pubg Mobile Lite